
क्या है ai pin और ये कैसे काम करता है
ai pin एक Ai Device है जो की Mobile के तरह ही काम करता है. लेकिन ये 100% मोबाइल के जैसा काम नहीं करता. ये एक बहुत ही छोटा Device है जो को शर्ट या कमीज के कलर पे लगा सकते है. ये device 2 पार्ट में आता है एक का नाम दिया है computer तो दुसरे पार्ट का नाम है बैटरी बैंक.
यह भी पढ़े
- 2023 नेपाल ने TikTok ban किया लेकिन क्यों?
- बच्चे पैदा करे अपने मर्जी से लरका या लरकी
- सस्ता 5G Phone बादमे useless होजायेगा
- 6 Best बजेट 5G Phone मात्र 12000 रुपये मे
इसमें मोबाइल के जैसा ही फीचर है
हा लेकिन इस device में सिम नहीं लगता, डिस्प्ले screen नहीं है, app install नहीं होता और कुछ Download भी नहीं करसकते, तो फिर कैसे ये device मोबाइल के जैसा हुवा ? तो बतादे की ये device esim पे चलता है. और इसमें कैमरा भी है. और कुछ भी देखना है तो laser projector इस में दिया गया है इसके मदत से आप इस device को अपने हतेली या दिवार पे screen देखसकते है

जैसा इस तस्वीर में देखसकते है. इस device में high resolution का कैमरा दिया गया है जो फोटो और विडियो shoot करने के काम आते है. लेकिन इस device में क्लिक किया हुवा फोटो इसी device में नहीं देखसकते इसके लिए दुसरे मोबाइल या laptop में ट्रान्सफर करके देखसकते है.
humane ai pin का खास फीचर क्या क्या है ?
humane ai pin का feature , इसमें app तो install नहीं कर सकते लेकिन ai की मदत से आप कुछ भी पूछते है तो एकदम सटीक जवाब मिलता है. और इस device में सिम तो नहीं लगता लेकिन esim से आप कॉल मेसेज वगेरा कर सकते है
कॉल करने के लिए आपको किसको कॉल करना ai को बोलते ही बोले हुवे नंबर या सेव किया हुवा नंबर पे कॉल लग जाता है. मेसेज भी अगर कोई भेजता है तो ai को बोलने पे ai मेसेज रीड करके बता देता है.
इस device के मदत से weather डिटेल्स अपना health ट्रैकिंग करसकते है और किसी भी ऑब्जेक्ट को device के सामने रखकर उस ऑब्जेक्ट के बारेमे पूछ सकते है. इस device को chat gpt की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
तो ये ai pin device का price कितना है
ये device अभी सिर्फ अमेरिका में ही launch हुवा है और इसका complete सेट का price 699 usd डोलर है और ये device लेने के बाद हर महीने 24 usd डोलर कम्पनी को देना होगा.
और डिटेल्स में जान्ने के लिए निचे दिया गया विडियो देखे