सब्जिओ में फुल आरहे है लेकिन फल नहीं आरहे है

sabjio me fal nahi aaraha hai

बारिस और धान का मौसम ख़तम होते ही किसान अपने खेतो में फल और सब्जिया लगते है. और सब्जिओ में खाद और पानी अच्छे से मिले तो सब्जिया जल्दी से जल्दी grow होते है. सब्जिओ के पौदे में अगर फुल आरहे है लेकिन सारे फुल मूर्छा जाते है फुल फल में तब्दील नहीं होरहे यानि फुल से फल नहीं बनरहे है तो इसका क्या कारन होसकता है.

ये भी पढ़े

सब्जिओ में फल क्यों नहीं आते ?

सब्जिओ में फल क्यों नहीं आते , इसके बहुत से कारन हो सकते है अगर पौदे में फुल आरहे है तो पौदे अच्छे ही है और स्वस्थ्य हे ये पता चलता है. लेकिन अगर फुल से फल नहीं बनरहे तो इसका कारन पोटासियम और कैल्शियम भी होसकते है तो इसके लिए गाई भैस का गोबर का खाद यानि मल डाले. अगर ये सब भी डालने से फल नहीं बनरहे है तो

male flower and female flower

इस तस्वीर में देखसकते है 1 नंबर में मादा फुल है और दुसरे नंबर में नर फुल है. और इन दोनों फूलो को आपस में मेलाप यानि pollination करना होता है. वैसे तो ये काम मखिया मछर या चीटी वगेरा करते है लेकी अगर पौदे में कितनासक दबाई वगेरा का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो ये मखिया वगेरा पौदे पर नहीं आते तो ऐसे में हमें खुदसे एक नर फुल तोडके hand pollination करना होता है जैसा की आप निचे तस्वीर में देखसकते है.

hand pollination or fertilizer

ऐसा करने से सब्जिया जल्दी बड़े होंगे और ज्यादा सब्जिया भी फलेंगे.

अच्छे सब्जियों के बीज खरीदना चाहते है तो यहा से ख़रीदे https://amzn.to/3QIOecL

Leave a Comment