बिदेश में क्यों होते है ज्यादा कमाई 2024?

bidesho me kyo hota hai jyada kamai

सबसे पहले जानते है की भारत में क्यों नहीं होते ज्यादा कमाई

हम भारतीय को भारत में ज्यादा पैसा नहीं मिलता चाहे कितना भी काम करले. जबकि बिदेश में इसका उल्इटा है. इसका कारन है हमारे देश के लेबर कानून वैसे तो हर देश में लेबर कानून होता है. जो अपने देशमे कोई मजदूर कितना घंटा काम करेंगे और कोनसा कम करेंगे उस हिसाब से कितना तलब मजदूर को मिलेगा ये decide करता है. इस कानून के बारेमे मजदूर को पता नहीं होता है.

और अगर किसीको पता भी है तो उतना इस पे ध्यान नहीं देता. क्यूंकि दुसरे को जितना मिल रहा है उतना मिलजाए तो काफी है. ऐसा नहीं है की भारत में हर जगह ऐसा होता है. बहुत सारे शहर में लॉ के अनुसार तलब दियाजाता है मजदूर को लेकिन फिरभी ये बिदेश से कम होता है.

यह भी पढ़े

बिदेश में क्यों होते है ज्यादा कमाई ?

बिदेश में क्यों होते है ज्यादा कमाई , क्यूंकि बिदेश में हर काम नियम से होता है. हर चीज़ का रूल्स होता है इसीलिए ज्यादा कमाई होता है बिदेशो में जैसे की आपका sallary आप के काम के हिसाब से फिक्स होता है. अगर आप अपने ड्यूटी time से ज्यादा काम करते है तो आपको उसका दुगना पैसा मिलता है. और हर देश में काम करने के तरीका थोड़े से फरक है. लेकिन सभी देश में worldwide 8 घंटा ही बेसिक working hour तय है इससे अधिक आपका मर्जी करे या न करे

लेकिन बिदेशो में 8 घंटा से ज्यादा काम करते है तोह 2 गुना 3 गुना ज्यादा पैसा मिलता है. और हम अगर भारत से बिदेशो में काम करने जाते है तोह हम पैसे के भूखे होते है. हमें जितना ओवरटाइम मिले उतना ज्यादा हम करने को त्यैयार होते है. और ये तोह होगया की हमे तलब कितना और कैसे मिलता है.

क़तर में काम करने बाले लेबर

और ऐसा नहीं है की काम हम जैसे भारत में करते है उसी तरह बिदेशो में भी करे , नहीं बिदेशो में मिनट मिनट का हिसाब होता है. जैसे की अगर आप किसी फैक्ट्री में काम कर रहे है और कोई मशीन है जो 1 मिनट 100 मोबाइल बनाता है तो आप 8 घंटे ओहापे मशीन चलाएंगे तो 800 मोबाइल बनाके देना होगा और आपको मशीन के साथ साथ हात पैर चलाना होता है continue अगर आप टॉयलेट जाना चाहते है तो आपके जगह दुसरे इन्सान को रख कर जाना होगा . और ठीक 10 मिनट में टॉयलेट से आना है नहीं तो आपके sallary से पैसा कट जाएगा .

बिदेश में इतना सख्त रूल्स होता है की बहुत सारे लोग follow नहीं कर सकता है और वापस अपने देश लौट जाते है. सिंगापुर और कोरिया में क़तर और malaysia के मुकबले 4 गुना ज्यादा तलब मिलता है लेकिन ओहापे काम घंटे हिसाब से नहीं आपका फिक्स काम होगा अगर वे कम ख़तम नहीं हुवा तो आप रूम पे नहीं जासकते.

malaysia के काम

ये सब तो पैसा कमाना हुवा और उस पैसे को कैसे बचाना है ये हमारे उपर निर्भर होता है. क्यूंकि बिदेश में इसीलिए ज्यादा पैसा होता है की ओहा का पैसा हमारे देश में महंगा होता है. जैसे की malaysia का 1 रिन्ग्गिट भारत में लगभग १८ भारीतय रुपये होते है. तो हम अगर बिदेश में ज्यादा पैसा खर्च करेंगे तो हमारा जयादा नोक्सान होगा उसी पैसो को हम भारत में खर्च करते है तो कम नोक्सान होगा . अगर हम बिदेश में पैसा बचा सके तभी हम बिदेश में ज्यादा पैसा कमासकते है.

अगर ऑनलाइन खुछ भी खरीदना चाहते है तो यहा से ख़रीदे https://amzn.to/46mGHWW

Leave a Comment